एक तरफ पीएम मोदी गुजरात में दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति का लोकार्पण कर रहें है वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के समर्थकों और पूर्वांचली भाजपा कार्यकर्ताओं संग मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है।

दरअसल हर साल सरदार पटेल की जयंती पर दिल्ली में रन फॉर यूनिटी रेस का आयोजन होता है। इसी कार्यक्रम में आज बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी पर अपने ही पूर्वांचली भाजपा कार्यकर्ताओं संग की अभद्रता करने का आरोप लगा है।

आरोप है कि दक्षिण दिल्ली के पूर्वांचल अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी का कहना है कि दौड़ के वक्त बीजेपी कार्यकर्ता और बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की है।

वे लाखों यूपी-बिहार वालों को वापस भेज रहें हैं, आपको सिर्फ एक गुजराती को वापस गुजरात भेजना है

बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी ने अपने फ़ेसबुक वॉल पर लिखा है कि कार्यक्रम के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने पूर्वांचलियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और उन्हें जानबूझ कर निशाना बनाया गया।

पूर्वांचलियों ने जब इस बात का विरोध किया तो विवाद खड़ा हो गया। चंदन कुमार चौधरी ने अपने समर्थकों से फेसबुक पर सहयोग की अपील की है। साथ ही बता दें उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्वांचलियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसलिए सभी पूर्वांचल के लोग इसका विरोध करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here