हालिया चुनावों में लगातार मिल रही जीत से बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हौसला सांतवे आसमां पर है। नेता अपने बयानों से संविधान की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं तो कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा की गरिमा को गिराने की ठान ली है। ताज़ा मामला गुजरात विधानसभा का है। जहां एक बीजेपी कार्यकर्ता ने सदन के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

ख़बरों के मुताबिक, गांधीनगर विधानसभा में बीजेपी कार्यकर्ता राहुल परमार ने विधानसभा अध्‍यक्ष की कुर्सी पर बैठकर बड़े रौबदार अंदाज में फोटो खिंचवाई। इतना ही नहीं उसने सदन में घूम-घूमकर सेल्‍फी भी खींचीं। इस युवा नेता ने विधानसभा सदस्‍यों की जगह पर बैठकर माइक पर बोलते हुए भी फोटो खिंचवाई।

जैसे ही युवा नेता ने ये फोटो शेयर कीं तो विधानसभा सदस्‍यों और अध्‍यक्ष की नज़र में ये बात आ गई। जिसके बाद उसने आनन-फानन में फोटो को डिलीट कर दिया। बीजेपी कार्यकर्ता की इस हरकत पर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे सदन की गरिमा का अपमान बताया और उसके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

सदन के अपमान पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी ऐतराज़ जताया। कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ‘बीजेपी सत्ता के नशे में विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी का सम्मान करना भी भूल गई है।’

बता दें कि विधानसभा में फोटो खींचना विशेषाधिकार का उल्लंघन है। युवक के अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने का मामला अति गंभीर है। जांच के बाद युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here