उत्तरप्रदेश की सियासत अब नई दिशा में जाती नज़र आ रही है।  उत्तर प्रदेश में होने वाले उप-चुनावों से पहले एक बड़ा राजनैतिक उलटफ़ेर हो रहा है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती समाजवादी पार्टी को समर्थन दे सकती हैं।

अब तक इसका कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ख़बर है कि आज ये बड़ा ऐलान हो सकता है। खबरों की माने तो शनिवार को मायावती के घर एक बैठक हुई है जिसमें समर्थन पर चर्चा हुई है।

इस नए समीकरण को आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एक महागठबंधन को तौर पर देखा जा रहा है। गोरखपुर और फूलपुर में 11 मार्च को मतदान होना है, जबकि नतीजे 14 मार्च को आएंगे।

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा को 28 प्रतिशत और बहुजन समाजवादी पार्टी को 22 प्रतिशत वोट मिले थे। दोनों को जोड़ ले तो ये 50 प्रतिशत वोट हो जाता है जो कि भाजपा से ज़्यादा है| ऐसी स्थिति में भाजपा के लिए उपचुनाव में सपा के प्रत्याशियों को हराना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटें योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं। दोनों नेता लोकसभा से इस्तीफा देकर उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य बन चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here