>

नियुक्ति की मांग को लेकर सैकड़ों बीटीसी अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों पर लाठियां भांज़ी। जिसमें कई अभ्यर्थियों को चोटें भी आईं।

समाचार पत्र दैनिक जागरण के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हज़ारों की संख्या में बीटीसी अभ्यर्थी बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पहुंच गए और नियुक्ति पर लगी रोक को हटाने की मांग पर अड़ गए। करीब 4 घंटे तक मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया।

अभ्यर्थियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने उनपर लाठियां भांजी। इस लाठीचार्ज में कई महिला अभ्यर्थी चोटिल हो गईं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस ने करीब 30 से 40 महिला अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी भी की है।

अभ्यर्थियों के मुताबिक, अब भर्ती में किसी तरह की अड़चन नहीं है लेकिन योगी सरकार पुरानी भर्ती बहाल करने की जगह नई भर्तियां करने पर ध्यान दे रही है।

दरअसल, सपा सरकार में दिसंबर 2016 में सहायक अध्यापक के 12460 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। मार्च 2017 में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग भी हुई लेकिन बाद में यह भर्ती विवादों में घिरी और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।

हाल ही में कोर्ट ने राज्य सरकार को भर्ती बहाली के मामले में नियमानुसार निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here