लुधियाना नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है। 95 सीटों के लिए इस चुनाव ने कांग्रेस के खाते में खुल 62 सीटें आई है।

वही लोक इंसाफ पार्टी के खाते में 7 और आम आदमी पार्टी के खाते में 1 और निर्दलिय उम्मीदवार ने 4 सीटों पर अपना कब्ज़ा किया है। बीजेपी 10 और शिरोमणि अकाली दल को 11 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है।

दरअसल नगर निगम चुनाव के 95 वार्ड के लिए वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में कुल 494 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। चुनाव आयोग की माने तो इस चुनाव में कुल 60 फीसद वोटिंग हुई थी।

गौरतलब है कि लुधियाना में पिछले साल दिसंबर महीने में हुए नगर निगम चुनावों में कांग्रेस को सबसे अधिक सीटें मिली थीं। दिसंबर में हुए इस चुनाव में जालंधर, अमृतसर और पटियाला नगर निगम के लिए चुनाव हुए थे।

बता दे कि जालंधर नगर निगम के 80 वार्ड्स में कांग्रेस को 66, अकाली दल को 4, बीजेपी को 8 और निर्दलीय उम्मीदवार को 2 सीटें मिली थीं। अमृतसर नगर निगम के 85 सीटों में कांग्रेस ने 69, बीजेपी और अकाली दल गठबंधन ने 12 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here