आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यह बात साफ़ कर दी है कि वो अब कभी एनडीए का हिस्‍सा नहीं बनेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम दागी पार्टियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

न्‍यूज18 से बातचीत के दौरान नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय दागी पार्टियों को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि आप (मोदी सरकार) दागी पार्टियों से समर्थन ले रहे हैं। आप उनका समर्थन लेते हैं इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आप मुझे और मेरे राज्य को दोष दे रहे हैं।

उन्होंने जगन मोहन रेड्डी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का ज़िक्र करते हुए कहा कि रेड्डी लगभग 43000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी या भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी हैं। जिसमें लगभग 11 आरोपपत्र दायर किए गए हैं। हर शुक्रवार को उन्हें कोर्ट के सामने पेश होना होता है। पीएमओ उनको बढ़ावा दे रहा है। आप क्या सन्देश दे रहे हैं?

रेल मंत्री पीयूष गोयल के आरोपों का जवाब देते हुए नायडू ने कहा कि कल तक मैं उनके साथ था तो मैं ठीक था। जब मैं अपने राज्‍य के अधिकार की मांग रहा हूं तो मुझपर कीचड़ उछाला जा रहा है। 1000 करोड़ रुपये भूमिगत जलनिकासी और 1500 करोड़ रुपये राजधानी बनाने के लिए दिए थे। हमने उन्‍हें इसका रिकॉर्ड दिया है।

प्रधानमंत्री ने बयान दिया था कि हम ऐसी राजधानी बना रहे हैं जो दिल्‍ली से बेहतर है। क्‍या उसके लिए 1500 करोड़ रुपये काफी है। मैंने हैदराबाद और साइबराबाद बनाया है, आपने कुछ नहीं बनाया है।

बता दें कि नायडू ने हाल ही में आंध्र को विशेष राज्‍य का दर्जा न दिए जाने पर एनडीए से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद उन्‍होंने इस हफ्ते  दिल्‍ली में कई दलों के नेताओं से अपनी मांग के समर्थन में मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here