मोदी सरकार से नाता तोड़ने वाले आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी आंध्र में आंदोलन को उकसा कर अशांति को बढ़ावा दे रही है।

अंग्रेज़ी अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नायडू ने कहा, ‘जब मैंने आंध्र के हितों की रक्षा के लिए आवाज़ उठाई, तो बीजेपी ने रायलसीमा में क्षेत्रीय आंदोलन को उकसाना शुरू कर दिया। एक क्षेत्रीय पार्टी होने के बावजूद हम ज्यादा राष्ट्रीय रवैया रखते हैं, जबकि एक राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद बीजेपी क्षेत्रवादी आंदोलनों का सहारा ले रही है।

टीडीपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी अपने सियासी फायदों के लिए आंध्र प्रदेश के साथ अन्याय कर रही है और राज्य को विशेष दर्जा देने के वायदे को पूरा न कर आंध्र की जनता को सज़ा दे रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आंध्र प्रदेश के विकास को नुकसान पहुंचा कर भारत के विकास को भी बाधित कर रही है।

नायडू ने कहा, “मेरा एजेंडा आंध्र के साथ होने वाले अन्याय को देश के सामने लाना, केंद्र सरकार पर दबाव बनाना और अन्य क्षेत्रीय दलों का समर्थन जुटाना है। मैं दूसरे दलों के नेताओं से आग्रह करूंगा कि वे हमारा साथ देते हुए संसद में इस मसले को उठाएं”।

गौरतलब है कि चंद्रबाबू नायडू दो दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। यहां उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाने को लेकर संसद भवन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here