चीन पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय सीमा पर आक्रामक रुख अपना रहा है। पिछले साल चीनी सेना ने कई बार बॉर्डर पार किया और अब चीन की वायुसेना भी यही रवैया अपना रही है।

जनसत्ता की खबर के मुताबिक, भारतीय सेना और इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस ने केन्द्र सरकार को जानकारी देते हुए बताया है कि इस साल चीन की सेना ने पूर्वी लद्दाख के संवेदनशील इलाके देपसेंग सेक्टर और बाराहोती मैदानी इलाके में 5 बार घुसपैठ की है। यह घुसपैठ हवाई क्षेत्र में की गई है।

ये सब तब हो रहा है जब सत्ता में मोदी सरकार है। गौरतलब है कि 2014 चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने चीन के प्रति कड़ा रुख अपनाने की बात कही थी। लेकिन अब उनके सत्ता में रहने के बावजूदचीन आक्रामक होता जा रहा है।

सेना ने जो रिपोर्ट सरकार को भेजी है, उसके अनुसार, इस साल चीनी सेना द्वारा कुल 45 बार अतिक्रमण की कोशिश की गई, जिनमें 5 बार घुसपैठ की घटनाएं भी शामिल हैं। चीनी सेना के हेलिकॉप्टर 8 और 10 मार्च को बाराहोती मैदान के हवाई क्षेत्र में घुसे। उससे पहले 27 फरवरी को दो चीनी हेलिकॉप्टर देपसेंग सेक्टर के हवाई इलाके में दाखिल हो गए थे और इस दौरान 10-10 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में उड़ान भरते रहे।

सेना के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस दौरान चीनी सेना के हेलिकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल के 5 किलोमीटर अंदर तक आ गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here