उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सोमवार को अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर उपलब्धि गिनवा रही थी वहीँ दूसरी तरफ संगमनगरी इलाहाबाद में आज तिहरे हत्याकांड की खबर टीवी न्यूज़ चैनल पर चलने लगी। अब इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि प्रदेश कितना अपराध मुक्त हुआ है।

दरअसल सीएम योगी आज अपराधों पर अंकुश लगाने की बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार सबके विकास और सबके साथ के लिए प्रतिबद्ध है। दूसरी तरफ संगमनगरी इलाहाबाद में आज तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। दिन में करीब दो बजे पिता के साथ उसकी बेटी और बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई।

जब एक मुख्यमंत्री अपराध मुक्त प्रदेश की बात कर रहा हो और दूसरी तरफ टीवी पर ट्रिपल मर्डर की ब्रेकिंग न्यूज़ चलने लगे तो इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दावे में कितनी सच्चाई है।

बात सिर्फ एक घटना की नहीं है बल्कि रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

ख़ैर, सीएम योगी तो मोदी सरकार के डेटा को नकारते हुए पहले ही कह चुके हैं कि उनकी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ है। अब मुख्यमंत्री योगी सहारनपुर या कासगंज हिंसा को छुटपुट घटना भी करार दे दें तो हैरानी की बात नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here