मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई पेपर लीक मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कॉन्फ्रेंस में अपनी बात की शुरुआत सीबीएसई पेपर लीक के बजाए पश्चिम बंगाल में रामनवमी के दिन हुई सांप्रदायिक हिंसा से की।

प्रकाश जावड़ेकर की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जमकर आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि बीजेपी सीबीएसई के पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दे के बजाय बंगाल हिंसा की बात कर ध्रुवीकरण करने में जुटी है।

इसपर एनडीटीवी की एंकर निधि राज़दान ने ट्वीट कर लिखा, “जब शिक्षा मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत सीबीएसई पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दे के बजाय पश्चिम बंगाल की हिंसा से करें तो आप सरकार की प्राथमिकताएं समझ सकते हैं।”

एबीपी के एंकर अभिसार शर्मा ने भी इसपर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “‘यह असंवेदनशीलता है। जिस दिन बच्चे सीबीएसई के पेपर लीक के मसले पर रो रहे हैं, उस दिन शिक्षा मंत्री को सिर्फ इसी मुद्दे पर बात करनी चाहिए। लेकिन जरा यहां प्राथमिकताएं तो देखिए!”

अभिसार ने आगे लिखा, “अगर सांप्रदायिक हिंसा पर आप (बीजेपी) चिंतित हैं तो बिहार पर चुप क्यों हैं जहां मंत्री और उनके होनहार बेटे दंगे भड़का रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here