चुनाव की तारीखें कौन तय करता है, चुनाव आयोगा या बीजेपी ? अगर चुनाव आयोग तय करती है तो फिर बीजेपी आईटी हेड अमित मालवीय ने मुख्य चुनाव आयुक्त के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही कर्नाटक चुनाव की तारीखें कैसे बता दी?

27 मार्च की सुबह तकरीबन 11:23 बजे चुनाव आयुक्त ने कर्नाटक चुनाव की तारीख का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि 12 मई को मतदान कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए होगा।

चुनाव आयुक्त की प्रेस कांन्फ्रेंस से करीब 15 मिनट पहले, यानी 11:09 बजे बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा था: ‘कर्नाटक में 12 मई, 2018 को चुनाव होगा। वोटों की गिनती 18 मई, 2018 को होगी।’

चुनाव आयोग के ऐलान करने से पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख को चुनाव की तारीखें कैसे मालूम चलीं? क्या चुनाव आयुक्त बीजेपी द्वारी दी गई स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे? क्या स्वतंत्र रूप से काम करने वाला चुनाव आयोग बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है?

मध्य प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता आंनद राय ने ट्वीट किया है कि ‘चुनाव आयोग का अब उतना ही महत्व रह गया है जितना कि रजत शर्मा की “आप की अदालत” में बैठे उस जज का होता है #कर्नाटक_का_नाटक’



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here