पिछले साल दिसम्बर में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। जहां भाजपा अपने चुनावी गढ़ में भी 100 सीटों के भीतर सिमट कर रह गई। वहीं कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 77 सीटें जीती। मगर अब इस चुनावी नतीजे को कांग्रेस ने चुनौती दे दी है।

शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं के चुनावी नतीजों को लेकर याचिका पर कार्रवाई करते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और भाजपा नेताओं को नोटिस जारी कर दिया है। 4 कांग्रेस नेताओं ने 4 अलग-अलग जगहों पर याचिका दायर की है जहां वो भाजपा नेताओं से हारे हैं।

इसके अलावा 20 अन्य कांग्रेस नेता भी वीवीपैट पर्ची की गिनती की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुचें हैं। वहीं संतरामपुर से एक याचिकाकर्ता ने ये भी आरोप लगाया है कि वहां चुनाव जीतने वाले भाजपा नेता ने प्रचार के दौरान बहुत ज्यादा खर्च किया था।

याचिका दायर करने वालों में गुजरात के कांग्रेस प्रमुख और पोरबंदर सीट से उम्मीदवार अर्जुन मोधवाडिया, दभोई क्षेत्र से सिद्धार्थ पटेल, प्रान्तिज से महेंद्रसिंह बाराया, भरूच के सुलेमान एम पटे, गोधरा के राजेंद्र बी परमार और विजापुर के नथाभाई पटेल शामिल हैं।

इनमे से कई नेताओं की 3000 से कम वोटों से हार हुई है। कांग्रेस के अलावा एनसीपी और इंडियन नेशनल दल ने भी चुनावी नतीजों को चुनौती दी है।

गुजरात के कांग्रेस प्रमुख अर्जुन मोधवाडिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “हमने प्रावधानों के आधार पर वीवीपैट पर्ची की गिनती की मांग की थी। 2013 के बाद से ये प्रावधान है कि अगर उम्मीदवार मांग करतें है तो वीवीपैट पर्ची की गिनती होनी चाहिए। हमारी मांग पर वीवीपैट पर्ची की गिनती नहीं हुई जिसकी वजह से हम कोर्ट गए।”

फोटो साभार: India.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here