राफेल मामले में कांग्रेस ने अब पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर पर नया खुलासा किया है। कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप है कि सीएम पर्रिकर के बीमार होने बावजूद मोदी और शाह इसलिए नहीं हटा पा रहें है क्योकि उन्हें डर है कहीं वो राफेल डील में हुई गड़बड़ी को उजागर न करे दें।

दरअसल गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर की ख़राब सेहत के चलते फ्लोर टेस्ट की मांग की है।

उन्होंने कहा कि गोवा के दो कैबिनेट मंत्रियों को ख़राब सेहत के चलते हटाया जा चुका है मगर सीएम परिकर जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे है उन्हें बीजेपी हटाने को तैयार ही नहीं है।

राहुल से मिले तो छलका HAL कर्मचारियों का दर्द, बोले- अंबानी को राफेल डील मिली और हमें अपमान

कांग्रेस नेता ने कहा कि गोवा पर संवैधानिक संकट बढ़ता जा रहा है, हम पर्रिकर के जल्दी ठीक होने की कमाना करते हैं मगर गोवा में जो मुश्किल खड़ी हुई है उससे भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है।

बता दें कि राफेल डील जब हुई तब मनोहर पर्रिकर देश के रक्षामंत्री थे। उसके बाद गोवा में जब बीजेपी के हाथ से सत्ता जाती देखी तब मनोहर पर्रिकर को दोबारा मुख्यमंत्री बनाकर गोवा भेज दिया गया।

राफेल घोटाले पर लीपापोती करने फ़्रांस गयी हैं रक्षामंत्री, वो सिर्फ अंबानी और BJP की रक्षा कर रही हैं

परिकर कई दिनों से बीमार चल रहे हैं जिसके लिए वो विदेश में इलाज करा के भी आ चुके हैं।

साभार- न्यूज़ 18 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here