मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर सियासत तेज हो चली है। अब इस मामले पर कमलनाथ सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा, शहीद हेमंत करकरे को जो तथाकथित श्राप दिया गया था वो जादू टोना के दम पर ही दिया होगा। जो कुछ नही कर सकते है वो ढोंग, स्वांग और जादू-टोने की ही बात करेंगे।

दरअसल प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल में अरुण जेटली और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने पहुंची थी। जहां उन्होंने हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के असामयिक निधन को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है।

इंस्पेक्टर सुबोध की पत्नी बोलीं- मेरे पति शहीद हो गए और आज गुनहगारों का स्वागत किया जा रहा है

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा मैं जब चुनाव लड़ रही थी, तब एक महाराज जी आए थे। उन्होंने कहा था कि यह बहुत बुरा समय चल रहा है। विपक्ष एक मारक शक्ति का प्रयोग आपकी पार्टी (बीजेपी) और उसके नेताओं के लिए कर रहा है।’ हालांकि, उन्‍होंने ‘महाराज जी’ के बारे में कुछ नहीं बताया। ये बयान भोपाल से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का है।

उन्‍होंने सीधे सीधे ये शक ज़ाहिर किया कि विपक्ष बीजेपी नेताओं पर ‘मारक शक्ति’ का इस्‍तेमाल कर रहा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि मैं यह बात भूल गई थीं, लेकिन अब जब मैं यह देखती हूं कि हमारी पार्टी के नेता एक के बाद एक जा रहे हैं (निधन) तो मुझे उन महाराज जी की बात याद आ रही है।

जेटली की श्रद्धांजलि सभा में बोलीं प्रज्ञा- विपक्ष जादू-टोना कराकर हमारे नेताओं की ले रहा है जान

भले आप विश्‍वास करें या ना करें लेकिन यही सत्य है और यह हो रहा है। साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने हाल ही में दिवंगत हुए सभी नेताओं के नाम लिए। उन्‍होंने मनोहर पर्रिकर, सुषमा स्वराज, बाबूलाल गौर और अब अरुण जेटली के निधन को महाराज की बात से जोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here