उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से युवाओं ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। 69 हजार शिक्षा भर्ती मामले में मंगलवार को अभ्यर्थियों द्वारा लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान पुलिस बल ने जबरदस्ती छात्रों को वहां से हटाने की भी कोशिश की।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा है कि

प्रदेश के युवाओं से मेरी अपील है कि वह किसी के बहकावे में ना आए। आज कोई गलत नहीं कर सकता है। जिसको अपनी प्रॉपर्टी जब्त करवानी हो। वही गलत कार्य करें।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बड़ा बयान मिशन रोजगार से जुड़े कार्यक्रम के दौरान दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपीपीएससी द्वारा चयन किए गए आबकारी निरीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

जहां पर उन्होंने प्रदेश की पूर्व सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अब किसी को भी गलत काम करने की छूट नहीं है। जो भी गलत काम करेगा।

उसे नतीजा भुगतना पड़ेगा। जिसे अपने सारे रास्ते बंद करवाने होंगे। वही अन्याय करेगा। वरना उत्तर प्रदेश में किसी को भी अन्याय करने की छूट नहीं है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि पहले की सरकारों द्वारा राज्य के युवाओं को प्रताड़ित किया जाता है।

इस मामले में कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी वी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “ये एक मुख्यमंत्री की भाषा है या किसी सड़कछाप लफंगे की?

गौरतलब है कि योगी सरकार के शासनकाल में युवाओं की हालत इतनी खराब है कि बेरोजगारी से छात्र आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।

बेरोजगारी की वजह से सड़कों पर उतरकर योगी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। योगी सरकार की पुलिस द्वारा युवाओं पर लाठीचार्ज किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here