शाहजहांपुर में लॉ कॉलेज की छात्रा से यौ न शोषण का आरोपी बीजेपी नेता एवं पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद अभी भी आज़ाद घूम रहा है। चिन्मयानंद पर अबतक न कोई एफआईआर हुई है और न की अभी तक कोई गिरफ्तारी।

फिर भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को महिला सुरक्षा पर अपने एक बयान में कहा कि, “महिला सुरक्षा के लिए युद्ध लड़ने की जरुरत हुई तो वो भी लड़ेंगे।”

क्या यूपी पुलिस की कलम में स्याही ख़त्म हो गई जो अभी तक चिन्मयानंद पर FIR दर्ज नहीं हुई? : सपा नेता

अमित शाह के महिला सुरक्षा को लेकर दिए बयान पर यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी नेता चिन्मयानंद को याद दिलाया। लल्लू ने ट्वीट करके पलटवार किया और कहा, “गृह मंत्रीजी, क्या ये बात भाजपा के नेताओं पर लागू होती है? आपका एक नेता चिन्मयानंद के खिलाफ पीड़िता ने 43 वीडियो सबूत के रूप में दिए। ये बताइए चिन्मयानंद के खिलाफ कब युद्धघोष होगा?”

ये हैरतअंगेज है कि न जाने योगी सरकार और यूपी पुलिस किस दबाव में चिन्मयानंद पर मुकदमा दर्ज नहीं कर रहे हैं। ये बात भी जानने योग्य है कि चिन्मयानंद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी है।

जबकि, सपा नेता एवं रामपुर से सांसद आजम खान पर बकरी-भैंस चुराने के आरोप में गंभीर मामले लगाकर यूपी पुलिस ने धड़ाधड़ मुकदमा दर्ज कर रही है। जबकि चिन्मयानंद के मामले में छात्रा और उसके परिजनों की शिकायत के बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसके ख़िलाफ यौन शोषण का मामला अबतक दर्ज नहीं किया है।

महिंद्रा-मारुति के बाद हीरो साइकिल पर मंदी की मार, एमडी बोले- 55 साल में इतने बुरे हालात नहीं देखे

चिन्मयानंद के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत जो है वो ये कि, चिन्मयानंद छात्रा से नंगे होकर मालिश करवा रहा है, जिसका वीडियो सामने आ चुका है। सोशल मीडिया में ये वीडियो अभी भी वायरल हो रहा है। फिर क्यों यूपी पुलिस अभी तक खाली हाथ घूम रही है?

वहीं, मीडिया से बात करते हुए पीड़ित छात्रा और उसके पिता ने कहा कि स्थानीय प्रशासन और सरकार के दबाव में स्वामी चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ बला त्कार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here