उन्नाव रेप केस मामले में कांग्रेस ने अब सीएम योगी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सिब्बल ने पीएम मोदी के नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाले स्लोगन पर सवाल करते हुए कहा कि आप बेटियां छुपाओ का संदेश देना चाहते हैं या बेटी बचाओ का?

सिब्बल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आरोपी की परिवार से मिल रहे हैं लेकिन पीड़िता के परिवार से मिलने नहीं जाते। उन्होंने कहा कि जो आदमी बलात्कार करता है उसका कोई धर्म नहीं होता।

प्रधानमंत्री के उपवास रखने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने कहा कि जब हमारे किसान आत्महत्या कर रहे थे, जब सीबीएसई, एसएससी के पेपर लीक हुए, जज लोया की हत्या हुई तब हमारे प्रधानमंत्री जी उपवास पर नहीं गए।

उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ का घोटाला हुआ, डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े, अविश्वास प्रस्ताव पर बहस नहीं हुई तब प्रधानमन्त्री जी उपवास पर नहीं गए। उन्होंने कहा कि ये समय चुप होने का नहीं है, बल्कि बोलने का है और मुझे शर्म से कहना पड़ता है कि प्रधानमंत्री जी मौन हैं!

डीजीपी के बयान को आड़े हाथों लेते हुए सिब्बल ने कहा कि आम लोगों पर तो आरोप भी लग जाए तो तुरंत गिरफ्तारी हो जाती है, लेकिन उत्तर प्रदेश के DGP साहब आरोपी को माननीय कह कर सम्मान देते हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में महिला सुरक्षा पर सवाल करते हुए कहा कि  महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा महिलाएं असुरक्षित है वहां बीजेपी की सरकार है जहाँ 1396 क्राइम हुए, वही उत्तर प्रदेश में 11335, वहीं मध्य प्रदेश में करीब 8 हजार मामले सामने आए। सिब्बल ने कहा की घटनाओं के मामले में मध्य प्रदेश सबसे ऊपर है। उसके बाद उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का नंबर आता है। यहां भाजपा की ही सरकारें हैं। सिब्बल ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा अब सबके साथ विनाश में बदल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here