भाजपा शासित उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कल यूपी एटीएस को काकोरी में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी।

इस सूचना के आधार पर यूपी एटीएस ने काकोरी के सीते विहार कॉलोनी से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जिनके अलकायदा से जुड़े होने की पुष्टि हुई है।

इन आतंकियों के नाम मसरूद्दीन और मिनहाज अहमद बताए जा रहे हैं। यूपी एटीएस ने इन दोनों आतंकियों के पास से दो प्रेशर कुकर बम, 8 किलो विस्फोटक, कई पिस्टल और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद किया है।

यूपी एटीएस के मुताबिक, दोनों ही अलकायदा के प्रशिक्षित आतंकी हैं। इन आतंकियों का प्लान भाजपा नेताओं को बम विस्फोट से उड़ाने कहा था।

यूपी एटीएस द्वारा इन आतंकियों से पूछताछ कर आतंकी हमले से जुड़ी हर जानकारी निकलवाने की कोशिश की जा रही है।

आशंका जताई जाती है कि जिस जगह से इन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। उसके आसपास के इलाके के घरों में उनके कुछ अन्य साथी भी रह रहे थे।

इस मामले में कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने योगी सरकार और यूपी पुलिस पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि “उत्तर प्रदेश की पुलिस AK-47 वाले अलक़ायदा के आतंकियों को तो पकड़ लेती है पर कट्टे वाले भाजपा के गुंडो से पिट जाती है ! कमाल है ना?”

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली है।

कई जगहों पर भाजपा सांसद की मौजूदगी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हवाई फायरिंग की यहां तक कि पुलिस अधिकारियों के साथ भी मारपीट की गई।

लेकिन पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई करने की जगह हाथ जोड़कर उन्हें हिंसा रोकने की गुजारिश की जाती रही।

भाजपा नेताओं के सामने यूपी पुलिस का इस तरह का बर्ताव करना दर्शाता है कि योगीराज में किस कदर पार्टी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here