देश में कैश की कमी के चलते विपक्ष को मोदी सरकार के खिलाफ निशाना साधने मौका मिल गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैश की कमी पर बोलते हुए कहा कि हमारी जेब से 500-1000 रुपये के नोट छीनकर पीएम मोदी ने नीरव मोदी की जेब में डाल दिया गया है।

वही अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी के विदेशी दौरे पर जाने कटाक्ष किया है।  सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘साहब’ कर रहे विदेश में ऐश जनता खोज रही बैंकों में कैश!

दरअसल सुरजेवाला का ये तंज पीएम मोदी पर इसलिए किया क्योकिं पीएम मोदी स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा पर है। इसी दौरान देश में कैश की कमी को लेकर लोग पीएम मोदी पर निशाना साध रहे है।

इससे पहले भी सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा आरबीआई के आकड़े पेश करते हुए कहा कि नोटबंदी घोटाला! मोदी जी का शानदार जुमला -“नोटबंदी द्वारा देश को कैशलैस सोसाइटी की तरफ़ आगे बढ़ाना है” कड़वी सच्चाई-आज नोटबंदी के समय से भी ज़्यादा नोट चलन में हैं-6 नवंबर 2016 – नोट चलन में-17.74 लाख करोड़। 6 अप्रैल 2018 – नोट चलन में -18.17 लाख करोड़!

देश के कई राज्यों में एक बार फिर कैश का संकट सामने आया है। कुछ राज्यों में तो ये हालात नोटबंदी के जैसे हो गए हैं। मध्य प्रदेश, बिहार,दिल्ली और उत्तर प्रदेश, गुजरात,झारखंड समेत कई राज्यों में नकदी है ही नहीं।

वही गुजरात के वित्त मंत्री नितिन पटेल ने भी कैश संकट को माना है। उन्होंने कहा कि बीते 4-5 दिनों से राज्य के कई शहरों में नकदी नहीं मिल रही है। हमने इस संकट के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के रीजनल ऑफिस को पहले ही बता दिया था। इसके बावजूद स्थिति सही नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here