कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए निकले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से आज (मंगलवार) को प्रेस कॉफ्रेंस में एक बड़ी चूक हो गई। उन्होंने अपनी ही पार्टी के सीएम कैंडिडेट बीएस येदुरप्पा को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बता दिया।

अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए अगर स्पर्धा कर ली जाए तो येदुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर वन का अवॉर्ड देना पड़ेगा।

दरअसल, अमित शाह प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान सिद्धारमैया सरकार के भ्रष्टाचार को गिना रहे थे। इस दौरान उनकी ज़बान फ़िसल गई और जो हमला वह सीएम सिद्धारमैया पर करना चाहते थे वो ग़लती से अपनी ही पार्टी के सीएम कैंडिडेट बीएस येदुरप्पा पर कर बैठे।

अमित शाह की इस ग़लती के बाद से सोशल मीडिया पर उनका जमकर मज़ाक बनाया जा रहा है। कांग्रेस की ओर से लगातार इस क्लिप को शेयर कर अमित शाह पर हमला बोला जा रहा है। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी वीडियो शेयर कर चुटकी ली है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा,  “भाजपा अध्‍यक्ष ने हमें तोहफे में यह दिया है। कर्नाटक में हमारे प्रचार का शानदार आग़ाज़ हुआ है। वह (शाह) कहते हैं येदियुरप्‍पा ने सबसे भ्रष्‍टाचारी सरकार चलाई। सत्‍य है।”


राहुल गांधी ने बीजेपी आईटी सेल द्वारा की गई कर्नाटक चुनाव की घोषणा पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, “अब जबकि बीजेपी आईटी सेल ने कर्नाटक चुनाव का ऐलान कर दिया है, हमारे टॉप सीक्रेट चुनाव प्रचार वीडियो की झलकी देखने का वक्‍त आ गया है”।

ग़ौरतलब है कि भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख को चुनाव आयोग से पहले ही घोषित कर दिया। हालांकि, बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here