प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐप पर बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर फिर से वार किया है। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में पीएम मोदी की आलोचना की है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट एल्डरसन ने आरोप लगाया है कि ‘नरेंद्र मोदी एंड्रॉयड ऐप’ पर प्रोफाइल बनाने पर ली गई जानकारी एक अमेरिकी कंपनी से शेयर कर रहा है। एल्डरसन ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।

इलियट एल्डरसन ने लिखा कि जब कोई यूज़र नरेंद्र मोदी ऐप पर प्रोफाइल बनाता है, तब उसकी डिवाइस की जानकारी के साथ उसकी निजी जानकारी एक थर्ड पार्टी डोमेन in.wzrkt.com के साथ शेयर की जाती है, जो कि एक अमेरिकी कंपनी क्लेवर टैप से संबद्ध है।

क्लेवर टैप को दी जा रही निजी जानकारी में यूजर की ईमेल आईडी, फोटो, नाम, जेंडर आदि की जानकारी है, जो बिना यूज़र्स की सहमति के इस कंपनी से साझा की जा रही है।

इसे लेकर अब राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने व्यंग करते हुए ट्वीट में लिखा कि मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूँ। जब भी आप मेरे अधिकारिक ऐप में जाते हैं तो मैं आपका निजी डाटा अपनी अमेरिकन मित्र कंपनियों को दे देता हूँ।

उन्होंने मीडिया की आलोचना करते हुए कहा कि मेनस्ट्रीम मीडिया का शुक्रिया, जो हमेशा की तरह आलोचनात्मक खबरों को दबाकर बहुत अच्छा काम कर रहा है।

बता दें, कि डेटा सुरक्षा पूरी दुनिया में चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। दरअसल, हाल ही में कैम्ब्रिज एनालिटिका नाम की फर्म यानि कंपनी पर फेसबुक के पांच करोड़ यूज़र की निजी जानकारी चुराने का आरोप लगा है।

इस फर्म ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के लिए काम किया था। ये कहा जा रहा है कि इसने इस डाटा का प्रयोग इस चूनाव में ट्रम्प को फायदा पहुँचाने के लिए किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here