दिल्ली में इन दिनों कांग्रेस के महाधिवेशन चल रहा है। इस महाधिवेशन में कई ऐसे मुद्दों पर फैसला लिया जा रहा है जिसे आगे चलकर सदन और सड़क पर उठाया जाएगा।

आज कांग्रेस महाधिवेशन में चुनाव में ईवीएम की बजाय मतपत्र से कराने का प्रस्ताव अपने महाधिवेशन में पास किया है। कांग्रेस के मुताबिक, अधिकांश लोकतांत्रिक देशों ने ऐसा ही किया है।

पिछले कई चुनावों में ईवीएम पर जैसे ही शक के घेरे में आया है तबसे सभी राजनैतिक दल ईवीएम का विरोध दबे अल्फाजो में कर रहे है। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर कम ही बोला है मगर ईवीएम पर अभी तक खुलकर नहीं बोली थी।

अब कांग्रेस ने इसे अपने अधिवेशन में उठाया है तो ये कहा जा सकता है कि कांग्रेस इसे अब अधिकारिक तौर पर गलत मानती है ।

जानकारी के मुताबिक, ऐसा भी हो सकता है कांग्रेस इस मुद्दे को सदन में भी उठाये।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा से लेकर गुजरात के चुनाव में ईवीएम पर कई सवाल किये गए थे। मगर कांग्रेस ने अधिकारिक तौर पर ईवीएम पर कोई सवाल नहीं किया है।

अब देखना ये होगा जिस ईवीएम को कांग्रेस ने देश के सामने रखा अब उसी ईवीएम के खिलाफ जाने पर जनता का उसे समर्थन प्राप्त होता है की नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here