कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मानसरोवर यात्रा पर जाने के लिए नई दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर बीजेपी ने उनपर कई आरोप लगाए हैं। यात्रा से ठीक पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी को ‘चीन प्रेमी’ और ‘चाइनीज गांधी’ करार दिया।

संबित पात्रा ने कहा, ”हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि चीन में किस किस नेता से राहुल गांधी मुलाकात करेंगे और क्या बातचीत होगी?”

बीजेपी ने राहुल गांधी का एक तीन मिनट का वीडियो भी जारी किया जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष या तो चीन के प्रति अपनी राय रख रहे हैं या वो नेताओं से मिल रहे हैं।

वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने चीन होकर मानसरोवर जाने की खबर पर कहा कि सुरक्षा कारणों से रूट की जानकारी नहीं दी जा सकती है।

केरल के हीरो को राहुल गाँधी ने किया सम्मानित, बाढ़ के दौरान मानवता की मिसाल बने थे ‘जैसल’

सुरजेवाला ने कहा, ”कोई तीर्थ यात्रा पर निकलता है तो उसकी कामयाबी के लिए सब लोग दुआ करते हैं। लेकिन लोग सत्ता के छोटे उद्देश्यों के लिए ओछे और छोटे षड्यंत्र कर रहे हैं। लेकिन राहुल गांधी और शंकर के बीच कोई नहीं आ पाएगा। राष्ट्रनिर्माण की राहुल की मनोकामना ज़रूर पूरी होगी।”

उन्होंने कहा, ”बीजेपी और मोदी जी इतने बौखलाए हुए हैं कि नौसिखिए प्रवक्ता के ज़रिए साजिश कर रहे हैं! क्या बीजेपी को पता नहीं कि कैलाश मानसरोवर कहां है? वो चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है।” सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी, अमित शाह कैलाश मानसरोवर क्यों नहीं जाते? क्या चलने में दिक्कत है?

हार्ट-अटैक की शिकार महिला के लिए राहुल गांधी ने रुकवाया अपना विमान, एयर एम्बुलेंस के लिए दिया रास्ता

वहीं, कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, “कैलाश मानसरोवर हिंदू धर्म में सबसे कठिन तीर्थ यात्रा है और कुछ ही भाग्यशाली लोग हर साल वहां जाते हैं और इसे पूरा कर पाते हैं।

इसे राहुल गांधी की ‘हनीमून तीर्थ यात्रा’ कहकर बीजेपी ने न सिर्फ तीर्थ यात्रा और तीर्थ यात्रियों का अपमान किया है बल्कि यह भी दिखा दिया है कि हिंदू धर्म के बारे में उसकी जानकारी बहुत कम है”।

बता दें कि राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के समय विमान में तकनीकी खराबी की घटना के बाद मानसरोवर यात्रा पर जाने की घोषणा की थी। राहुल गांधी की यह यात्रा 12 दिनों की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here