देश में भले ही तेल के दाम बढ़ते रहें रूपया गिरता रहें मगर गोदी मीडिया में मंदिर-मस्जिद पर ही चर्चा होती रहती है।

यही हुआ हाल ही में जब न्यूज़ 18 पर मायावती के बयान पर चर्चा हो रही थी। मीडिया मायावती के कांग्रेस पर हमले से खुश होकर सवाल पूछ रही है कि मायावती को कांग्रेस पर भरोसा नहीं तो ऐसे कैसे महागठबंधन तैयार होगा।

न्यूज़ 18 की इस डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, बीएसपी प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हुए थे। तभी एंकर अमिश देवगन ने प्रियंका से महागठबंधन पर सवाल किया।

भारत की अर्थव्यवस्था फ्रांस से पिछड़ गई मगर मीडिया चुप है, क्योंकि वाहवाही के पैसे मिलते हैं आलोचना के नहीं

जिसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने अमिश देवगन को कहा कि मुझे ख़ुशी है मैं आपके चैनल पर बहुत दिनों बाद जुड़ रही हूँ, मगर मैं ये भी कहना चाहूंगी की “जान जाएँ आवाम, कैसे बन गया है मीडिया भाजपा का ग़ुलाम”

मैं सबसे पहले कहना चाहूंगी अगर हम गठबंधन की बात करते है तो वो हमारा इतिहास है। क्योकिं गठबंधन की सरकारें रोजगार देती हैं।

इसपर अमिश देवगन ने कहा कि क्या राजीव गांधी की सरकार ने काम नहीं किया है? इसपर प्रियंका ने पलटवार करते हुए कहा कि आपको हमारी बात सुन लेनी चाहिए। क्योकिं हम मन की बात करने नहीं आए है हम जन की बात करने आएं है।

कांग्रेस ने आजतक के शो ‘दंगल’ का किया बहिष्कार, कहा- इसका एंकर रोहित सरदाना ‘मोदी-भक्ति’ में लीन है

बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस ने न्यूज़ 18 पर होने वाली चर्चाओं से दूरी बना ली थी। क्योकिं कांग्रेस का आरोप है कि मीडिया मोदी सरकार के पक्ष में डिबेट करवाता है जिससे जनता में गलत संदेश जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here