देश के पांच राज्यों में विधानसभाओं में होने वाले चुनाव को लेकर तरीकों का ऐलान होना है। चुनाव आयोग इसकी घोषणा शनिवार 12:30 बजे करने वाला था फिर आयोग ने टाइम बदलकर 3 बजे का रख दिया।

पहली बार में ये ख़बर बहुत आम लग सकती है मगर ये चौकाने वाली तब हो जाती है जब इसे प्रधानमंत्री मोदी की रैली को देखते हुए बदला जाता है।

दरअसल पीएम मोदी राजस्थान के अजमेर में दोपहर 1 बजे रैली करने वाले हैं। आयोग ने वक़्त बदलने के पीछे मोदी सरकार की भूमिका नज़र आ रही है। क्योंकि अगर चुनावी घोषणा हो गई तो पीएम मोदी की रैली का खर्च चुनावी रैली में जोड़ लिया जाता।

DUSU अध्यक्ष की डिग्री निकली फर्जी, अलका बोलीं- मोदी और ईरानी से प्रभावित था ABVP का यह नेता

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर लिखा ‘तीन तथ्य, निष्कर्ष स्वयं निकालिए।

1- चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करने के लिए 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई।

2- पीएम मोदी राजस्थान के अजमेर में दोपहर 1 बजे रैली करने वाले हैं।

3- चुनाव आयोग ने अचानक रैली का समय बदलकर 3 बजे कर दिया। चुनाव आयोग स्वतंत्र है?

गौरतलब हो कि इससे पहले चुनाव आयोग पर सत्ताधारी दल बीजेपी को समर्थन देने के आरोप लगते रहें है।

चाहे वो कर्नाटक चुनाव वक़्त बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय का चुनावी तारीख बताना हो या फिर EVM पर उठ रहे सवाल। इन सब घटनाओं के देखते हुए चुनाव आयोग की विश्वनीयता पर शक घेरता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here