बुधवार (3 अक्टूबर) को पर्यावरण की दिशा में काम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र ने ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड से नवाजा गया।

इस पर कांग्रेस का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र ने मोदी को ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ का पुरस्कार दिया है, लेकिन किसानों पर लाठी चलवाकर वह ‘चैंपियंस ऑफ अनर्थ’ साबित हुए हैं।

दरअसल सोमवार सुबह जब उत्तर प्रदेश के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली आने की कोशिश कर रहे थे। तभी उन्हें दिल्ली पुलिस ने दिल्ली यूपी बॉर्डर पर रोक दिया और उनपर बर्बरता से लाठी चलवाई और आंसू गैस के गोले भी दागे गए।

‘PM लुटेरे नीरव मोदी के साथ फ़ोटो खिचवाते हैं और बक़ाया मांगने वाले किसानों को लाठी से पिटवाते हैं’

अब इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर जमकर बरसे है। सुरजेवाला ने कहा देश की मोदी सरकार किसान मुक्त भारत के निर्माण में जुटी हुई है, जिसमें मोदी जी ‘चैंपियंस ऑफ अनर्थ’ साबित हुए हैं, जो धरती पुत्र को मारे वह धरती का चैंपियन नहीं हो सकता।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी जी भगौड़ो को नोट देते है और किसानों को लाठी की चोट देते है। उन्होंने कहा कि अब तो देश के हर कोने से आवाज बुलंद हुई है कि मोदी सरकार किसान विरोधी है।

गांधी जयंती के दिन भी किसानों पर गोलियां चलवाकर मोदी ने साबित कर दिया, ये गोडसे के लोग हैं

उन्होंने सवाल किये की मोदी सरकार को बताना चाहिए की किसानों से वो कितने झूठ बोलेंगें? और ये सरकार किसानों को कबतक ठगती रहेगी।

गौरतलब हो कि किसान दिल्ली मार्च के लिए 23 सितंबर को हरिद्वार से चले थे, जो सोमवार को गाजियाबाद में दिल्ली की सरहद तक पहुंच गए। जब किसान बॉर्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

किसानों पर लाठीचार्ज से भड़के कुमार विश्वास, बोले- जिसपर किसान का रक्त गिरे वो शासक नकारा है

सोमवार सुबह जब किसानों ने पुलिस बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश की तो पुलिस ने उनपर लाठियां भांजनी शुरु कर दी। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस की इस कार्रवाई में कई किसान घायल हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here