राजस्थान के झुंझनु जिले में मलसीसर के पास करीब 588 करोड़ की लागत से बना कुंभाराम आर्य लिफ्ट परियोजना का बांध टूट गया है, जिसके चलते आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मची हुई है। बांध का पानी थाने, तहसील कार्यालय और उप कोषागार में भर गया है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया है।

ख़बरों के मुताबिक, बांध के टूटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया और इसका पानी मलसीसर कस्बे में फैलने से उसके भी डूबने की आशंका बन गई है। झुंझुनूं के जिला कलेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि बांध के अचानक टूटने के कारण पानी व्यर्थ बह गया है, लेकिन इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि बांध के टूटने के कारणों का तत्काल कोई पता नहीं चला है।

इस बांध का निर्माण हैदराबाद की निर्माता कंपनी नागार्जुन कंस्ट्रक्शन ने किया है। 2013 में शुरू हुई इस परियोजना का काम 2016 में पूरा होना था, लेकिन बांध का काम 3 महीने पहले जनवरी 2018 में ही पूरा हुआ था। इस बांध से 1473 गांवों में पानी सप्लाई होना था।

लेकिन बांध के टूटने से योजना पूरी तरह खटाई में पड़ गई है। सरकार भी इस योजना को शेखावाटी क्षेत्र में चुनावों में भुनाना चाह रही थी। बांध जिस तरह से टूटा है उससे लोगों में काफी आक्रोश है। खामी कहां रही इस बात की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा।

Pic Courtesy: Aaj Tak

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here