उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर सीएम योगी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ताबड़तोड़ एनकाउंटर्स के बावजूद सूबे में महिलाओं के साथ हो रही वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। ताज़ा मामला यूपी के उन्नाव का है, जहां एक दलित युवती को जिंदा जलाकर मार दिया गया।

उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की सुबह एक दलित युवती की आधी जली लाश मिली। जिसके बाद परिजनों ने लाश की शिनाख़्त की। घटना स्थल पर मट्टी के तेल की खाली पिपिया, माचिस और मोबाइल भी बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

क्षेत्राधिकारी हसनगंज ने बताया की घटना की छानबीन गहनता से की जा रही है कुछ नए बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का अनावरण कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्नाव में महिला की निर्मम हत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है। अभी पिछले दिनों ही बारासगवर थाना इलाके में रहने वाली 19 साल की युवती को रास्ते में पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया गया था।

सूबे में लगातार हो रही इन वारदातों ने यूपी पुलिस की मुस्तैदी के साथ ही योगी सरकार के उन दावों पर भी सवालिया निशान लगा दिया है, जिनमें ताबड़तोड़ एनकाउंटर्स के ज़रिए अपराध की कमर तोड़ने की बात कही गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here