अपनी जातिवादी मानसिकता के लिए कुख्यात बलिया के डीएम भवानी सिंह पर एक बार फिर संगीन आरोप लगे हैं।ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एक दलित अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ना सिर्फ डीएम ने उनका कॉलर पकड़कर घसीटा बल्कि उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी।

दरअसल परिवहन निगम के सहायक प्रबंधक बिंदु प्रसाद ने आरोप लगाया है कि जातिवादी मानसिकता से ग्रसित डीएम भवानी सिंह ने उसके साथ अत्याचार किया है ।

वह इस घटना से इस हद तक आहत हुए हैं कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिए.

पूरे मामले का विवरण देते हुए बिंदु प्रसाद ने प्रबंध निदेशक के नाम एक पत्र लिखा है और कहा है कि डीएम की इस करतूत से मैं अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा हूं इसलिए इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

हालांकि अगर आरोप सच साबित होते हैं तो इस्तीफा तो इस डीएम भवानी सिंह को देना चाहिए जिसकी जातिवादी मानसिकता जगजाहिर है।

कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें साफ दिख रहा था कि डीएम भवानी सिंह को दलितों के महंगे जूते पहनने से आपत्ति है।

दलितों के साथ हो रहे भेदभाव के मामले को टालने का उनका तर्क था कि इनके नेता महंगा जूता पहनते हैं और गाड़ी में घूमते हैं इसलिए दलित बच्चों के साथ जातिवादी भेदभाव की बात निराधार है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here