दलित उत्पीड़न को लेकर किए जा रहे देशव्यापी आंदोलन के बावजूद दलितों के साथ हो रही अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज का है। जहां एक दलित महिला सभासद की उच्च जाति के दबंगों ने बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई की।

ख़बरों के मुताबिक, बिलरामनगर पंचायत से दलित महिला सभासद सुखदेवी की दबंगों ने उस वक्त पिटाई कर दी जब उनके बेटे ने रंगदारी के पैसे दबंगों को देने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि दबंग सभासद के बेटे से रंगदारी के पैसे वसूलने आए थे।

लेकिन जब सभासद के बेटे ने पैसे देने से मना कर दिया तो दबंगों ने उसको बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया और जब महिला सभासद ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। दबंगों ने सभासद पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की।

पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें उच्च जाति के दबंगों की बेरहमी साफ़ तौर पर देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि पिटाई की यह घटना लक्ष्मी टॉकीज़ के पास हुई, जो कि काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है।

अब सवाल यह उठता है कि ऐसे भीड़भाड़ वाले इलाके में जब दलित महिला सभासद को पीटा जा रहा था तो पुलिस कहां थी। क्या पिटाई की इस घटना को देख रहे लोगों ने पुलिस को सूचना भी नहीं दी।

या फिर यह मान लिया जाए कि पुलिस और प्रशासन दबंगों को इस तरह की वारदात अंजाम देने से रोकने में नाकाम है। हालांकि महिला सभासद ने दबंगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here