मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया।

जहां एक तरफ कांग्रेस ने इसे बदले की राजनीति करार देते हुए कहा कि अपने भ्रष्टाचार को छुपाने का मोदी सरकार का यह क्लासिक तरीका है, चाहे वो नीरव मोदी, मेहुल चोकसी या फिर द्वारका दास सेठ ज्वैलर्स का मामला हो।

वही सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कीर्ति के गिरफ्तार होने पर चुटकी लेते हुए कहा कि कार्ति चिदंबरम अरेस्ट हुआ तो उसके पिता चिंतित हैं। अगर जय शाह अरेस्ट हुआ होता तो जज को चिंता करने की ज़रूरत पड़ती!


कार्ति चिदंबरम को जितनी मुस्तैदी के साथ देश आते ही सीबीआई ने पकड़ने की फुर्ती दिखाई, काश उतनी ही फुर्ती नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के देश को छोड़ते वक्त दिखाई होती तो हजारों करोड़ हमारी कमाई के देश में रह जाते।

मोदी सरकार में भगोड़ों का सम्मान है देश में रहने वालों का नहीं।


बता दे कि गौरतलब है कि कीर्ति चिंदबरम पिछले काफी दिनों से लंदन में थे। इन पर कई मामलों एयरसेल-मैक्सिस डील और आईएनएक्स मीडिया हाउस घोटला में अरबों के मनीलांड्रिंग केस में लिप्त होने के आरोप हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here