बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बयान दिया है. मायावती का कहना है कि कांग्रेस और बसपा के गठजोड़ न होने के पीछे सबसे बड़ी वजह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह है.

उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह अपने निजी स्वार्थ के लिए ऐसा कर रहें है. दरअसल बहुजन समाज पार्टी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की तैयारी में है. इसकी वजह है कांग्रेस पार्टी का बीएसपी को विधानसभा चुनावों में साथ न लड़ने का फैसला करना.

जिसपर मायावती आज कांग्रेस पर जमकर बरसी, मायावती ने कहा कि कांग्रेस हार से कोई सीख नहीं ले रही है. ये वही बात हुई की रस्सी जल गई मगर बल नहीं गया इसलिए कांग्रेस भी बीजेपी की तरह है वो अपने घमंड में चूर है.

45000 करोड़ का कर्ज लेकर देश छोड़कर भाग सकते हैं अनिल अंबानी, SC में दायर की गई याचिका

मायावती ने कहा कि ये हैरान करने वाली बात है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह जो बीजेपी के एजेंट है वो टीवी पर बसपा प्रमुख का नाम लेकर कहते है कि मायावती मोदी सरकार के दबाव में गठबंधन नहीं करना चाहती है, जो की पूरी तरह से झूठ है.

उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में बीएसपी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. विधानसभा चुनावों हमारा और कांग्रेस का कोई गठबंधन नहीं होने वाला.

पहली बार रुपया पहुंचा 73 के पार, लोग बोले- आज फिर PM की गरिमा थोड़ी और गिर गयी

मायावती ने भले ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला हो. मगर वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर नर्म नज़र आई.

मायावती ने कहा कि गठबंधन को लेकर सोनिया जी और राहुल जी दोनों ईमानदार है मगर दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं की वजह से गठबंधन बनने में मुश्किल हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here