मोदी सरकार पर अपने चुनावी फायदे के लिए लगातार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के आरोप लग रहे हैं। इस सन्दर्भ में आई नई खबर के मुताबिक, अब मोदी सरकार चुनाव जीतने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो यानि आईबी का प्रयोग कर रही है।

जनता का रिपोर्टर की एक खबर के मुताबिक, मोदी सरकार ने 500 आईबी ऑफिसर्स का तबादला कर दिया है। ये कहा जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इनमें से बहुत से ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन ये ज़मीन पर बन रहे चुनावी माहौल को लेकर भाजपा को सही जानकारी नहीं दे सके इसलिए अब इनपर कार्रवाई की जा रही है।

साथ ही ये भी आरोप लग रहा है कि आने वाले राज्यों के चुनाव को जीतने के लिए उन राज्यों  में इन ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है।

इस मुद्दे को लेकर अब तमिलनाडु की डीएमके पार्टी की राज्यसभा सांसद कनिमोझी ने भी सवाल उठाया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 500 आईबी ओफिसेर्स का पूरे देश में ट्रान्सफर किया गया है। तमिलनाडु के भी कई आईबी ऑफिसर्स को कर्नाटक में ट्रान्सफर किया गया है।

उन्होंने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि कर्नाटक में इस तरह आईबी ओफिसेर्स की नियुक्ति करना वहां के आगामी विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे ये जानकार हैरानी हो रही है कि केंद्र सरकार अपने चुनावी फायदे के लिए इंटेलिजेंस ऐजेंसी का उपयोग कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here