भाजपा की लगातार हो रही चुनावी जीत से जनता को फायदा हो रहा हो या न हो रहा हो पार्टी को राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही तरह से फायदा हो रहा है। एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ऐडीआर) के मुताबिक, भाजपा की कमाई में भारी इज़ाफा हुआ है वहीं कांग्रेस की कमाई घटी है।

ऐडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 2015-16 से 2016-17 के दौरान भाजपा की कमाई 81.18% बढ़ी है। वहीं कांग्रेस की कमाई इस दौरान घटी है। ऐडीआर एक गैर लाभकारी संगठन है जो चुनावी सुधारों के लिए काम करता है।

ऐडीआर ने बताया कि 2015-16 से 2016-17 के दौरान भाजपा ने 1,034,27 करोड़ रुपये की कमाई घोषित की और बताया कि 710 करोड़ पार्टी ने खर्च किये। वहीं इस दौरान कांग्रेस की कमाई 225.36 करोड़ रुपये रही।

गौरतलब है कि भाजपा सरकार पर लगातार उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने और भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है। मोदी सरकार का नाम इस मामले में गौतम अडानी से लेकर मुकेश अम्बानी के साथ कई बार जोड़ा जा चुका है।

क्षेत्रीय पार्टियों के बारे में रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि देश की सात बढ़ी क्षेत्रीय पार्टियों ने 1,559.17 करोड़ रुपये की कमाई की और 1,228.26 करोड़ रुपये खर्च किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here