कर्नाटक चुनाव की तारीख लीक होने के मामले में चुनाव आयोग ने चौंकाने वाला जवाब दिया। प्रेस-कांफ्रेंस में तारीखों के ऐलान के बाद जब मीडिया ने उनसे तारीखें की लीक करने के मामले पर सवाल किया तो इसपर जवाब देते मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि कुछ चीजें लीक हो सकती हैं। इस पर हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।

चुनाव आयुक्त ने ये साफ़ नहीं किया कि कार्यवाही किस किस पर होगी। ‘कुछ चीज़े लीक हो जाती है’ जैसे बयान देने के बाद चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल है , इसका जवाब अभी आना बाकी है। क्योकिं पहले टीवी पर चुनाव की तारीखें पता चल जाना उसके ठीक बाद सत्ता में बैठे दल के आईटी सेल का सोशल मीडिया पर ट्वीट आना, ये अपने आप में एक मीडिया प्रबंधन जैसा मामला समझ आता है।



बता दें कि अमित मालवीय ने 11 बजकर 8 मिनट पर ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी।वही टाइम्स नाउ ने इससे पहले 11 बजकर 3 मिनट पर ब्रेकिंग न्यूज़ चलाई जो अब शक के दायरे में है।

मगर चुनाव आयोग जब पहले से ही मान कर बैठा की कुछ चीज़े लीक हो सकती है तो किस तरह की कार्रवाई होगी ये तो आने वाले वक़्त में ही पता लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here