बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान के नागौर में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे थे। मगर पार्टी नेताओं को छोड़ कोई नहीं आया और बीजेपी के इस सम्मलेन में एक बार फिर कुर्सियां खाली नज़र आई जिससे अब शाह की चिंता बढ़ गई।
क्योंकि साल के आखिर राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी होने है ऐसे खाली कुर्सियां बीजेपी को नुकसान न पहुंचा दें।
दरअसल नागौर जिला मुख्यालय पर केंद्र सम्मलेन व किसान सम्मलेन व पशु प्रदर्शनी स्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ही बुलाया गया था।
वाराणसी में खाली कुर्सियों को देख PM मोदी को आया पसीना, जनता से की अपील- बैठ जाओ, बैठ जाओ
जिनकी संख्या करीब 3600 थी मगर इनमें से कोई आया नहीं और कुर्सियां खाली रहा गई।
अब इसे लेकर राजस्थान बीजेपी खुश नहीं क्योंकि बड़ा नेता आने के बाद भी कुर्सी खाली रहना अपने आप में कई सवाल खड़े करते है।

वहीं कांग्रेस ने शाह के शो को फ्लॉप बताया है। कांग्रेस के किसान और मजूदर नेता भंवरलाल खुड़खड़िया का कहना है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नागौर दौरा पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया था मगर कोई आया नहीं। किसान ने अमित शाह की रैली से उम्मीद लगाईं थी मगर ऐसा कोई घोषणा हुई नहीं।
दिव्यांगों के कार्यक्रम में भड़के BJP सांसद बाबुल सुप्रियो, कहा- साइड में खड़े हो जाओ वरना टांग तोड़ दूंगा
ऐसा पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेताओं की जनसभाओं में लोग न आए हो। इससे पहले भी गुजरात विधानसभा चुनाव से लेकर कर्नाटक चुनाव तक मोदी शाह और योगी तक की रैलियों में भीड़ का न जुटना बीजेपी के लिए खतरे घंटी साबित हो सकता है।