जम्मू-कश्मीर के कठुआ ज़िले में बकरवाल समुदाय की 8 साल की लड़की के साथ गैंगरेप और जघन्य हत्या पर बॉलीवुड के सितारें गुस्‍से में हैं। इस बलात्कार को बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्‍तर आतंक बताते हुए इन्साफ की मांग की है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में असीफा नाम की बच्ची का शव 17 जनवरी को रसाना जंगलों से बरामद हुआ था। वह एक सप्ताह से लापता थी। इस घटना का पूरे राज्य में व्यापक विरोध हुआ था। अपराध शाखा ने 9 मार्च को उच्च न्यायालय में विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दायर की थी।

जनवरी में हुई इस घटना में पहले आरोपियों ने बच्ची को मंदिर में एक सप्ताह के लिए बंदी बनाया था। इस दौरान उसके साथ कई बार रेप किया गया। मामले की जांच कर रहा पुलिस अधिकारी भी आरोपियों के साथ मिल गया और उसने भी बच्ची का रेप किया। चार्जशीट में कहा गया है कि बच्ची के साथ रेप के बाद आरोपियों ने उसे पत्थर से कुचला ताकि वह यह सुनिश्चित कर सकें कि बच्ची की मौत हो चुकी है।

जांच में खुलासा हुआ था कि क्षेत्र में रह रहे मुस्लिम बकरवाल समुदाय के लोगों में डर पैदा करने तथा उन्हें वहां से हटाने की मंशा से इस सुनियोजित हत्या को अंजाम दिया गया। उच्च न्यायालय इस मामले की निगरानी कर रहा है।

मामले में राजनीतिक रंग भी ले लिया है। इस क्षेत्र के भाजपा नेता मामले में आरोपियों के पक्ष में खड़े हैं। इतने जघन्य अपराध में सिर्फ धर्म के आधार पर आरोपियों का साथ देने के लिए भाजपा की किरकिरी हो रही है।

फरहान अख्तर ने कहा है कि सोचिए कि उस बच्ची पर उस समय क्या गुज़र रही होगी। अगर आप इसे आतंक मानते तो आप इन्सान तो क्या कुछ भी नहीं हैं।

अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, “कल्पना कीजिए उस 8 साल की बच्ची के दिमाग में क्या चल रहा होगा, जिसे नशे की हालत में, बंधी बनाकर, कई दिनों तक बलात्कार और फिर हत्या कर दी गई हो। यदि आप उसे आतंक नहीं मानते हैं, तो आप इंसान नहीं हैं। यदि आप उसके लिए न्याय की मांग नहीं करते हैं, तो आप कुछ भी नहीं हैं।”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here