प्रधानमंत्री मोदी कई सालों से किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर रहे हैं। इस साल का बजट पेश करते हुए वित्तीय मंत्री अरुण जेटली ने भी इस वादे को दोहराया। मोदी सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया है लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही ये लक्ष्य हासिल कर चुकी हैं।

पीएम मोदी को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि निर्धारित समय से पहले ही हमने किसानों की आय दोगुना कर दिखाई है। मतलब जो काम मोदी प्रधानमंत्री रहते हुए नहीं कर पा रहे हैं वो ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए ही कर दिया है।

9 मार्च 2018 को पीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार छोटे और सीमांत किसानों की आमदनी को बढ़ाकर सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

बंगाल सरकार के आंकड़ों के अनुसार राज्य में किसानों की आमदनी 2.6 गुना बढ़ी है। जहां 2010 में एक किसान की आय 91,000 रुपये थी वह अब बढ़ कर 2.39 लाख रुपये हो गई है।

बताया गया है कि दोगुनी करने के लिए ममता सरकार ने खरीद प्रक्रिया से बिचौलियों को हटाने का काम किया है। मुख्य फसल धान को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सीधे खरीदा गया। यह भी कहा कि किसानों को भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से सीधे खरीद के 72 घंटों के भीतर किए जा रहे हैं।

राज्य सरकार ने 52 लाख टन धान खरीदने की योजना बनाई है। एग्रिकल्चरल प्रोड्यूस मार्केट कमेटी एक्ट में 2014 और 2017 में संशोधन किया गया ताकि किसानों को बेहतर अवसर प्रदान किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here