प्रधानमंत्री मोदी पिछले दिनों जब कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कर्नाटक सरकार कमीशन लेने वाली सरकार है। मगर अब उन्हें ये जानकार हैरानी होगी अटल सरकार में स्वास्थ मंत्री सरताज सिंह ने मध्य प्रदेश में मेडिकल बिल के भुगतान के बदले कमीशन मांगे जाने की बात का खुलासा कर रहे है।

बीजेपी के मौजूदा विधायक और केंद्र मंत्री रहे सरताज सिंह ने कमीशन मांगें जाने पर भड़कते हुए कहा कि जब मंत्री से लोग मुहं खोलकर कमीशन की मांग कर रहे है तो आम लोगों का क्या हाल होगा।

दरअसल 78 साल के सरताज सिंह की बीते महीने 15 फरवरी को तबीयत खराब हुई थी। जिसकी बिल डेढ़ लाख रूपये के मेडिकल बिल के भुगतान के लिए उनके पीए से घूस मांगी गई। सरताज ने बताया कि वल्लभ भवन से फोन आया कि साहब वो तो पैसे मांगते हैं तब फाईल लेंगे।

मैनें कहा तू फाईल फेंककर आजा। उन्होंने ये भी कहा कि कमीशन प्रदेश के घर-घर की कहानी है। घर-घर यानि दफ्तर-दफ्तर। मंत्रालय या स्वास्थ्य विभाग अपवाद नहीं हैं।

वही इस मामले इस कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि  मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा- जब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सरताज सिंह से ही मेडिकल बिल के भुगतान के लिए घूस माँगी जा रही है, तो आम इंसान की क्या हालत होती होगी, इसका हम भली भाँति अंदाज़ा लगा सकते है।

बता दे कि सरताज सिंह 2 साल पहले शिवराज सरकार में मंत्री थे फिर उन्हें उम्र में ज्यादा होने के कारण मंत्री पद से हटा दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here