देश को 2022 तक ‘आतंकवाद मुक्त’ करने का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी अब खुद आतंकवादियों का राजनीति में स्वागत कर रही है।

बीजेपी ने श्रीनगर से निकाय चुनाव लड़ने के लिए पूर्व आतंकी कमांडर सैफुल्ला फारूख को टिकट दिया है।

पत्रकार सुप्रिया भरद्वाज ने सोशल मीडिया पर नामांकन भरते हुए सैफुल्ला फारूख की तस्वीर साझा की है जिसमें बीजेपी के कश्मीर मीडिया प्रभारी अल्ताफ ठाकुर भी हैं।

फटी धोती रफू करके पहनने वाले शास्त्री जी से डरने वाला पाकिस्तान सूट-बूट वाले मोदी को आँख दिखाता है

सुप्रिया ने लिखा है कि, पूर्व आतंकवादी कमांडर फारुख अहमद खान उर्फ ​​सैफुल्ला फारूक ने बीजेपी की टिकेट पर श्रीनगर से नगरसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया हैं।

बता दें की सैफुल्ला फारूख ने साल 2011 में मुख्यमंत्री पुनर्वास योजना के तहत नेपाल के रास्ते से वापसी कर सरेंडर किया था और बाद में वह जम्मू कश्मीर के मानव कल्याण संघ के अध्यक्ष भी रह चुका है।

PM मोदी अब न तो पेट्रोल पर बोलते हैं, न रुपये पर बोलते हैं और न रोज़गार पर बोलते हैं, क्यों? : रवीश कुमार

इस मामले पर फारूख का कहना है कि मैं बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहा हूं तो सवाल उठाए जा रहे हैं। मेरा भाई भी आतंकवादियों द्वारा मारा गया था लेकिन मैं कश्मीर में अमन के लिए काम कर रहा हूँ।

फारूख ने यह भी कहा कि मुझे नहीं लगता की चुनाव लड़ने का फैसला लेकर मैंने कोई गलती की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here