उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्ताधारी दल भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देकर सपा का दामन थाम लिया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस कदम से भाजपा में खलबली मची हुई है। इस बीच  भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने एक ट्वीट किया जिसमें केशव प्रसाद मौर्य को सूर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य को अंधकार बताया गया था। हालांकि कुछ ही देर बाद भाटिया ने अपना ये ट्वीट डिलीट कर लिया।

No description available.
बताया जा रहा है कि गौरव भाटिया को अपना ट्वीट शीर्ष नेतृत्व के दबाव में डिलीट करना पड़ा है। दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य को भाजपा की तरफ से लगातार मनाने की कोशिश चल रही है। ऐसे में गौरव भाटिया का ट्वीट भाजपा की कोशिश को खराब कर सकता था।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश में भाजपा के प्रमुख ओबीसी चेहरा केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य से ‘बैठकर बात करने’ की अपील की है।

केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा है, ”आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ, उनसे अपील है कि बैठकर बात करें। जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं”

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ 7 अन्य विधायकों ने भी भाजपा छोड़ दिया है। चार विधायक पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं। इस तरह कुल 11 विधायक अब तक भाजपा को छोड़कर जा चुके हैं। विपक्षी नेताओं का दावा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह ही कम से कम एक दर्जन भाजपा विधायक सपा में शामिल हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here