उत्तर प्रदेश में अवैध ढंग से बनाई जाने वाली शराब से मौतें थमने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबरें आती रहती है। वही सरकार ऐसे किसी भी मामले पर जांच करने की बात तो करती है मगर उसका नतीजा कहीं भी नज़र आता।

मगर जहरीली शराब का कहर जारी रहता है। इसी बीच योगी सरकार अपना एक साल पूरा भी करने जा रही है, सरकारी प्रचारों में उनकी सफलताओं के कई मामले दर्ज किये जायेंगे मगर उनकी सबसे विफलता ये है लोग आज भी जहरीली शराब पी कर मर रहे है।

इस बार मामला देश की राजधानी दिल्ली से चंद किलोमीटर दूर गाजियाबाद का है जहां  खोड़ा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल बीती रात शंकर विहार इलाके में रात चार लोगों ने एक जगह से शराब खरीदी। जिसे पीने के बाद चारों शख्स की हालत बिगड़ गई जब कोई कुछ समझ पाता 3 लोगों की जान जा चुकी थी।चौथे शख्स को वक़्त को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

जहरीली शराब को लेकर ये पहला ऐसा मामला नहीं जहां लोगों ने नशे की लत की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। इससे पहले चंदौली के मुगलसराय में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी। वहीं आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई गई। सभी बीमारों का अस्‍पताल में इलाज कराया गया था।

पुलिस के कहे अनुसार जांच इस मामले को जांच के आदेश दे दिए गया है ठेके से शराब को सैंपल लेकर आगरा लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है।

मगर सवाल अभी भी वही का वही है आखिर कबतक जहरीली शराब खुलेआम मिलती रहेगी सरकार अपराध मुक्त प्रदेश होने का दावा करती है मगर ऐसे कई मौके पर वो शांत हो जाती है जहां लगातार सरकार की नाक के नीचे ही अपराध हो रहा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here