उत्तर प्रदेश का एंटी रोमियो स्क्वाड आज कल कहा हैं? न टीवी स्क्रीन पर नजर आ रहा है, न क्षेत्र में और न ही मुख्यमंत्री योगी के भाषणों में। बड़े ही जोर शोर के साथ हुआ एंटी रोमियो स्क्वाड एक बूरे सपने की तरफ सुबह होते ही गायब हो चुका है।

महिला सुरक्षा के नाम पर शुरू हुआ एंटी रोमियो स्क्वाड कुछ दिनों तक प्रेमी जोड़ों को परेशान करने के बाद बंद हो चुका है। इस स्क्वाड के असफल होने के पीछे एक बड़ा कारण है।

जब भगवा गुंडे लड़कियों से छेड़छाड़ करते तो एंटी रोमियो स्क्वाड की हिम्मत नहीं होती की कार्रवाई कर सके। जब इनके अपने ही लोग अराजक है तो कार्रवाई किस पर करते?

उत्तर प्रदेश में रेप, छेड़छाड़ और हत्या जैसी घटना अब आम हो चुकी हैं। ताजा मामला अलीगढ़ का है। डीएस कॉलेज की छात्राओं ने एसएसपी राजेश पांडेय से शिकायत करते हुए कहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता आए दिन कॉलेज में गुंडागर्दी और छात्राओं से छेड़छाड़ करते रहते हैं।

दरअसल छात्र कॉलेज प्रशासन से विश्वविद्यालय बनाने की मांग कर रहे हैं और एबीवीपी के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं। 21 फरवरी को कार्यकर्ताओं ने धमकी दी थी, जो यह मांग करेगा, उसे कॉलेज में पढ़ने नहीं दिया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं में दहशत व्याप्त है।

एबीवीपी के इस गुंडई का विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट किया है कि ‘ऐसा क्या है इनकी विचारधारा में जो इनसे जुड़े छात्र इतने असभ्य और विकृत मानसिकता के होते हैं ?

ये लोग गुंडागर्दी, मार-पीट, शिक्षकों का अपमान तो करते ही आए हैं क्यूँकि ये एक हिंसावादी संगठन है। लेकिन लड़कियों से छेड़छाड़, उनसे अभद्रता ? इतना ओच्छापन? इतना घटियापन ? क्यूँ ?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here