कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हैं। उनकी इस यात्रा पर जहां बीजेपी लगातार हमलावर है, वहीं मीडिया में भी इसको लेकर खलबली है।

बीजेपी राहुल की तीर्थ यात्रा को सियासी स्टंट बता रही है, तो मीडिया राहुल के हिंदू होने पर ही सवाल खड़े कर रही है। बीजेपी के करीबी मुकेश अंबानी के शेयर वाले टीवी चैनल न्यूज़ 18 पर इसको लेकर ‘असली हिंदू बनाम ढ़ोंगी हिंदू’ की बहस की जा रही है।

चैनल के शो ‘आर पार’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर के साथ कार्यक्रम का शीर्षक ‘असली हिंदू VS ढ़ोंगी हिंदू!’ रखा गया।

गोदी मीडिया के चैनलों को देखकर लगता है कि इस दौर में मुसलमानों से नफ़रत करना ही ‘रोज़गार’ है : रवीश कुमार

शो के शीर्षक से ही इसके पीछे की मंशा का अंदाज़ा साफ़ तोर पर लगाया जा सकता है। वैसे जब एंकर अमीश देवगन हों तो अंदाज़ लगाने के लिए दिमाग़ के घोड़े दौड़ाने की भी ज़रूरत नहीं। वह शो के दौरान ही अपने इरादे साफ़ कर देते हैं।

शो के दौरान अमीश देवगन का पूरा फ़ोकस इस बात पर था कि किस तरह राहुल गांधी की तीर्थ यात्रा को चुनावी स्टंट साबित कर दिया जाए। वह लगातार इसपर सवाल उठाते रहे। एंकर ने शो के दौरान कई बार ‘ढ़ोंगी हिंदू’ शब्द का भी इस्तेमाल किया।

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अपने धर्म का अनुसरण करने के लिए किसी को न्यूज़ 18 से सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा? क्या अब चैनल बताया करेंगें कि कौन असली हिंदू है और कौन ढ़ोंगी हिंदू?

‘गोदी मीडिया’ के एंकर्स पार्टी के प्रवक्ता बन गए हैं, वो अपनी पार्टी के लिए एजेंडा-फ़िक्स कर रहे हैंः कुमार विश्वास

सवाल तो यह भी है कि क्या ढ़ोंगी हिंदू शब्द का इस्तेमाल करना उचित है। क्या इस शब्द के इस्तेमाल से हिंदू धर्म का अपमान नहीं होता?

या फिर यह मान लिया जाए कि मोदी भक्ति में देश का मीडिया इस कदर गिर गया है कि उसे किसी की भावना से कोई सरोकार नहीं। वो अपने आकाओं को ख़ुश करने के लिए किसी के धर्म का भी अपमान कर सकता है।

राहुल गांधी ने 29 अप्रैल को कर्नाटक में एक रैली के दौरान कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने की घोषणा की थी। उन्होंने यह घोषणा उनके विमान में उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के 3 दिन बाद की थी।

राहुल गांधी ने अपनी इस यात्रा के दौरान कई नेताओं की तरह मीडिया को भी साथ नहीं रखा। इसके बावजूद मीडिया में इस यात्रा को लेकर बहस जारी है।

गोदी मीडिया 650 करोड़ के घोटाले पर चुप भी रहेगा क्योंकि इसमें नाम ‘पीयूष गोयल’ का है ‘शशि थरूर’ का नहीं : रवीश कुमार

ऐसे में यह कहना मुश्किल नहीं कि मीडिया राहुल गांधी को निशाना बनाकर बीजेपी को फ़ायदा पहुंचाने की कोशिश में जुटी है। अब मीडिया की यह कोशिशें कितनी रंग लाती हैं यह तो 2019 में ही पता चलेगा। तब तक हमारी तरह आप भी इंतेज़ार मोड पर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here