उत्तर प्रदेश में जब निकाय चुनाव हुए तो गोदी मीडिया ने इस जीत का श्रेय भी पीएम मोदी को दिया। मगर जब उपचुनावों में बीजेपी को  हार का सामना करना पड़ा तो बड़ी ही चालाकी से पीएम मोदी की तस्वीर हार की सबसे बड़ी वजह सपा और बसपा का गठबंधन बताई जा रही है।

मगर वो सारी बातें मीडिया से गायब हैं जहां लिखा होता था ये नरेंद्र बाहुबली की जीत है, अगर ऐसा था तो पीएम मोदी को हार पर भी याद करना था।

इस मामले पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि वाह रे निष्पक्ष मीडिया यूपी  के नगर निगम चुनाव में मोदी जी की फ़ोटो यूपी की 2 लोकसभा हारने पर मोदी जी फ़ोटो से ग़ायब, राजस्थान, यूपी  और बिहार में लोकसभा की हार केंद्र सरकार और मोदी जी से जनता की नाराज़गी का संदेश है।

जिस बात को संजय सिंह कह रहे है वैसा ही सवाल कुछ दिनों पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने उठाई थी। बीजेपी सांसद सिन्हा ने लिखा था अगर ताली कप्तान को तो हार पर आलोचना भी कप्तान की होनी चाहिए मगर मीडिया इस बात को भूल गया वो ये कि मौजूदा दौर स्क्रीनशॉट और सोशल मीडिया का है।

चुनाव दर चुनाव अगर पीएम मोदी को जीत का श्रेय दिया गया तो हार पर मीडिया ने उनकी फोटो तक लगाना ठीक नहीं समझा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here