उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर सीट पर आज नतीजे आने है। मगर गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में शुरुआती मतगणना में बीजेपी के उपेन्द्र शुक्ला 15577 वोटों से आगे चले रहे वही सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 13911 वोटों से अभी दूसरे स्थान पर चल रहे है। इस बीच सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने एक ऐसा बयान दिया जिसे देख यही कहा जा सकता की चुनाव में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

प्रवीण ने कहा कि अपनी जीत पर पूरा भरोसा है लेकिन ईवीएम पर नहीं है। उन्होंने कहा कि हम ये मानकर चल रहे है कि समाजवादी पार्टी को गठबंधन फायेदा मिलेगा मगर दिमाग में ईवीएम को लेकर संदेह है। सरकार कुछ भी कर सकती है। प्रशासन उन्हीं का है।

गौरतलब है कि मतगणना के शुरूआत में ही सपा सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है। प्रवीण ने कहा ईवीएम के माध्यम से रिजल्ट बदले जा रहे हैं। उन्होंने कहा पहले भी ऐसा हुआ है। आयोग कुछ कहता है और डीएम कुछ और कहते हैं। वहीं बीजेपी ने ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों को ख़ारिज किया है।

बता दे कि पिछले कई दशकों से गोरखपुर बीजेपी की सीट रही है, इससे पहले प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट से जीतते आये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here