जीएसटी को लागू हुए 9 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक ये व्यवस्था कामयाब होती नहीं दिखाई दे रही है। इस बार फिर से जीएसटी का टैक्स कलेक्शन यानि कर संग्रह गिरा है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, फरवरी महीने में जीएसटी के तहत कुल 85,174 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जबकि जनवरी के दौरान कुल 86,318 करोड़ रुपये कर संग्रह हुआ था।

गौरतलब है कि जीएसटी को लागू करने के पीछे ये तर्क दिया गया था कि इस व्यवस्था से टैक्स चोरी कम हो जाएगी और देश का राजस्व बढ़ेगा। लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद कर संग्रह कई बार गिर चूका है। पिछले साल अक्टूबर और नवम्बर में भी कर संग्रह में भारी गिरावट आई थी।

कुल राजस्व में से 14,945 करोड़ रुपये केन्द्रीय-जीएसटी, 20,456 करोड़ रुपये राज्य-जीएसटी और 42,456 करोड़ रुपये इंटीग्रेटेड-जीएसटी के तौर पर प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा 7,317 करोड़ रुपये कंपन्सेशन सेस के तौर पर भी प्राप्त हुए हैं।

ये कहा जा रहा है कि जीएसटी व्यवस्था बहुत जटिल है और इस कारण लोग इससे जुड़ना नहीं चाह रहे हैं। जीएसटी से बचने के लिए बहुत से लोगों ने अपनी सालाना कमाई कम दिखानी शुरू कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here