पाटीदार आरक्षण और किसानों की कर्ज़ माफी की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से अनशन पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर उनकी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

हार्दिक पटेल ने मंगलवार को लगातार कई ट्वीट्स कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमित शाह के आदेश पर गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाड़ेजा ने डीसीपी राठौड़ को मुझे मारने और मेरे साथियों को धमकाने का काम दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे मिलने मेरे निवास पर आ रहे लोगों को बलपूर्वक रोका जा रहा है।

उपवास आंदोलन को तोड़ने और रोकने के लिए @AmitShah के आदेश पर गुजरात के गृहमंत्री @PradipsinhGuj ने DCP राठौड़ को मुझे मारने और मेरे साथी को धमकाने का काम दिया हैं।मेरे निवास पर आ रहे लोगों को रोकने के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार हैं।गुजरात हाईकोर्ट में भी DCP राठौड़ झूठ बोलते हैं

हार्दिक ने आगे कहा कि उपवास की छावनी पर लोगों को रोकने के लिए डीसीपी राठौड़ ने सारी हदें पार कर दी हैं। हमारे आंदोलनकारियों को मां-बहन की गाली दे रहे हैं। खाकी की मर्यादा का उल्लंघन हो रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और गृहमंत्री जाड़ेजा ने राठौड़ को सभी हद पार करने की अनुमति दे दी है।

पाटीदार नेता ने डीसीपी राठौड़ को गृहमंत्री प्रदीपसिंह जाड़ेजा का करीबी बताते हुए कहा कि डीसीपी राठौड़ हमारे आंदोलनकारियों को कहते हैं कि तुम आतंकवादी हो। पिछले 18 दिनों से हमारे साथ गुनहगार जैसा बर्ताव किया जा रहा हैं। यहां तक कि डीसीपी ने हमारे लोगों से हरीश रावत जी की भी चेकिंग करने की बात कही।

p lang=”hi” dir=”ltr”>अहमदाबाद DCP राठौड़ हमारे आंदोलनकारीओ को कहता है की तुम आतंकवादी हों,यह DCP राठौड़ गुजरात के गृहमंत्री @PradipsinhGuj के ख़ास क़रीबी हैं।पिछले अठारहवें दिन से हमारे साथ गुनहगार जैसा बर्ताव किया जा रहा हैं।DCP ने हमारे लोगों को कहाँ की आज हरीश रावत जी को भी चेक कर अंदर भेजेंगे.

बता दें कि हार्द‍िक पटेल 25 अगस्‍त से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि किसानों के कर्ज माफ किए जाएं और सरकारी नौकरियों में पाटीदार समुदाय के लोगों को आरक्षण मिले। लेकिन अभी तक गुजरात की विजय रुपाणी सरकार की ओर से उनकी मांगों की अनदेखी हुई है।

सरकार ने हार्दिक के अनशन को तुड़वाने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाए हैं। वहीं, हार्दिक के इस आंदोलन को देशभर से समर्थन मिल रहा है। विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने हार्दिक की मांगों को जाएज़ ठहराते हुए उनका समर्थन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here