गुजरात के बाद अब पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल दूसरे प्रदेशों में भी अपनी पकड़ मजबूत करने लगे हैं। पाटीदारों और किसानों को जागरूक करने मध्यप्रदेश दौरें पर पहुंचे हार्दिक पटेल पर स्याही फेंक दी गई।

हार्दिक पटेल ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज करते हुए कहा कि, जब हम गोलियों से नहीं डरे तो स्याही से कैसे डर सकते हैं।

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा में बिगुल फूंकने वाले हार्दिक पटेल ने भाजपा को घुटने पर लाकर खड़ा कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी के गढ़ में भाजपा को काफी करीबी अंतर से जीत का मुंह देखना पड़ा था।

किसानों, नौजवानों और महिलाओं की बात करने वाले हार्दिक पटेल ने जनता को जागरूक करके सरकार से जवाब मांगा जो भाजपा को काफी मंहगा पड़ गया।

स्याही फेंके जाने के बाद हार्दिक पटेल ने ट्वीटर पर लिखा कि, मुझ पर शाही फेंक कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उज्जैन में मेरा स्वागत किया शाही फेंकने वालों को हमने माफ़ किया, लड़ाई हमारी जारी है। गोलियों से नहीं डरता तो स्याही से कैसे डरूँगा मेरे साथ Y सिक्योरिटी चलती है, मेरा जैसा व्यक्ति अगर सलामत नहीं है तो आम जनता का क्या होता होगा !

यही जनता का प्यार मेरी ताक़त हैं। स्याही के डर से हम प्रदेश छोड़कर नहीं भागने वाले, आगे आगे देखो होता है क्या !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here