पाटीदार आरक्षण और किसानों की कर्ज़ माफी की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से अनशन पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने आखिरकार 19 वें दिन अपना अनशन तोड़ दिया है।

बता दें कि हार्द‍िक पटेल 25 अगस्‍त से भूख हड़ताल पर बैठे थे। उनकी गुजरात सरकार से मांग है कि किसानों के कर्ज माफ किए जाएं और सरकारी नौकरियों में पाटीदार समुदाय के लोगों को आरक्षण मिले लेकिन गुजरात की विजय रुपाणी सरकार की ओर से उनकी मांगों की अनदेखी हुई है।

अमित शाह पर बड़ा आरोप, हार्दिक पटेल बोले- मुझे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं शाह

अपना अनशन तोड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हार्दिक ने भाजपा पर जोरदार हमला किया ।

उन्होंने कहा कि, “भाजपा की तानाशाही और गुंडागर्दी के सामने यह लड़ाई अब पूरे देश में जाएगी। गुजरात के गाँव-गाँव में भाजपा के खिलाफ किसानों और समाज के लोगों में क्रांति का जोश भेरेंगे।

हार्दिक ने भाजपा को चुनौती देते हुए आगे कहा कि, “यह लड़ाई किसी व्यक्ति के सामने नहीं है व्यवस्था के सामने अपने मौलिक अधिकारों के लिए है।” हार्दिक के मुताबिक अब वो पूरे देश में भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे जो की बीजेपी के लिए शुभ संकेत नहीं है।

मैं BJP के खिलाफ इसलिए बोलता हूँ क्योंकि मुझसे आने वाली पीढ़ी ये सवाल न करे की जब देश लूट रहा था तब आप कहाँ थे – हार्दिक पटेल

वहीं, हार्दिक पटेल के इस आंदोलन को देशभर से समर्थन मिला। विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने हार्दिक की मांगों को जाएज़ ठहराते हुए उनका समर्थन किया। पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी हार्दिक के समर्थन में अहमदाबाद पहुंचे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here